
Location: Meral
मेराल: प्रखंड मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने घरों और वाहनों की साफ-सफाई के बाद, शाम को विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर दीप जलाए और पूरे क्षेत्र को रोशनी से जगमगा दिया। घरों में रंगोली बनाई गई, और दुकानों व प्रतिष्ठानों को केले के थंब, गेंदे के फूलों और रंग-बिरंगी झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया।
सुबह से ही मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई, और बाजारों में पर्व को लेकर रौनक रही। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई और सुख-समृद्धि की कामना की गई। शुक्रवार शाम को गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई, जिसके बाद प्रतिमा का विसर्जन संपन्न हुआ।