Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर-पहले कार्रवाई होती थी.यदि कार्रवाई नही होती थी तो रांची व दिल्ली से जांच टीम गठित करवाकर जांच करवाया हूँ, कार्रवाई हुई है.सगमा बीडीओ भ्र्ष्टाचार में लिप्त हैं. अमानवीय कार्रवाई करते हैं. फिर जांच अधिकारी बीडीओ को बचाते हैं. कोई कार्रवाई नही होती है,जिससे सरकार की बदनामी हो रही है.यदि गुप्ता गोड़ को न्याय नही मिला तो उच्चस्तरीय जांच कराऊंगा.उक्त बातें पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी ने गुरुवार को चेचरिया स्थित आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कही.
उन्होंने कहा कि नगर उंटारी के तत्कालीन बीडीओ सह श्री बंशीधर नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के कार्यकाल में सोलर लाइट लगाने सबंधी कार्यो में काफी घोटाला किया गया था,जिसकी जांच के लिये नगर विकास के प्रधान सचिव विनय चौबे ने विभागीय पदाधिकारी रतन कुमार को टीम गठित कर जांच का आदेश दिया था.स्थल जांच में मिलीभगत के बाद पुनः जांच के लिये विभागीय सचिव मनोहर मरांडी,संयुक्त सचिव को तीन सदस्यीय जांच टीम से जांच कराने का आदेश दिया था.दो दिवसीय स्थल जांच करने के बाद जांच में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के साथ कई अधिकारी भी दोषी पाये गये.श्री केशरी ने कहा कि जब इस सबन्ध में कार्मिक विभाग रांची से सूचना मांगा तो कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के उपनिदेशक योगेंद्र कुमार द्वारा तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने की जानकारी मिली.उन्होंने कहा कि तत्कालीन बीडीओ अमित कुमार की कई शिकायतें हैं. नगर उंटारी प्रखंड के बरडीहा ग्राम निवासी रईस अंसारी द्वारा गरीब लोगों से पैसा दुगुना करने के नाम पर ठगी करने का मामला था,जिसकी शिकायत बीडीओ अमित कुमार से किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई.जब ग्रामीणों ने मुझसे लिखित शिकायत किया तो मैंने तत्कालीन एसडीओ जयवर्धन कुमार को आवेदन दिया.उनके लिखने के बाद भी कोई कार्रवाई बीडीओ ने नही किया.जब 26 मार्च 2021 को ग्रामीणों के साथ प्रखंड कार्यालय का घेराव किया तब एसडीओ तथा मजिस्ट्रेट दोनों आकर ग्रामीण गुलाम जिलानी व निजामुद्दीन अंसारी से लिया गया पैसा 14160 रुपये बीडीओ कार्यालय में वापस कराया था.उन्होंने कहा कि डॉ अनवर हुसैन नगर उंटारी व धुरकी दोनों प्रखंड के बीडीओ थे.उनके द्वारा भारी भ्र्ष्टाचार किया गया था तथा धुरकी प्रखंड कार्यालय कैम्पस से कीमती लकड़ी कटवा लिया था.जिसकी शिकायत मैंने मुख्य सचिव ए0 के0 बसु से किया था, जिसका स्थल जांच आई ए एस के0 रवि कुमार से कराई थी तथा बीडीओ अनवर हुसैन मुव्वतल हुये. उन्होंने कहा कि गुप्ता गोड़ के सबंध में भी पदाधिकारियों को आवेदन दिया हूँ. यदि गुप्ता गोड़ को न्याय नहीं मिला तो उच्च स्तरीय जांच कराकर न्याय दिलवाऊंगा.प्रेसवार्ता में सलीम अंसारी,सीताराम जायसवाल,सोबराती खां उपस्थित थे.