Location: Garhwa
गढ़वा जिले में समाजसेवा और विकास की नई दिशा में कदम बढ़ाने के उद्देश्य से समाजसेवी ज़ाहिद अख्तर की पहल पर ज़ाहिद फैन्स क्लब की केंद्रीय टीम का गठन किया गया। गढ़वा जिला मुख्यालय के सोनपुरवा मोहल्ला स्थित क्लब के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसका औपचारिक ऐलान किया गया।
क्लब की केंद्रीय टीम में ज़ाहिद अख्तर को अध्यक्ष, चंदन ठाकुर को उपाध्यक्ष, राजेश कुशवाहा को सचिव और सुमित पाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। टीम ने पदभार ग्रहण कर अपनी प्राथमिकताएं और योजनाएं साझा कीं
ज़ाहिद अख्तर ने कहा कि क्लब का उद्देश्य स्पष्ट है—गढ़वा जिले के विकास को एक नया आयाम देना। उन्होंने कहा,
“हमारी प्राथमिकता फिलहाल गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करना है। क्लब की ओर से जल्द ही मेडिकल कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप और गरीबों के बीच कंबल वितरण जैसे कार्य शुरू किए जाएंगे। समाज के हर व्यक्ति को सुखी और संतुलित जीवन देने के लिए हमारा क्लब तन, मन, धन से समर्पित रहेगा।
उपाध्यक्ष चंदन ठाकुर और डब्लू सिद्दीकी ने कहा कि क्लब का जल्द ही गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा। हर वार्ड और मोहल्ले में क्लब की स्थानीय टीम बनाई जाएगी, जहां जरूरतमंद लोग सीधे अपनी समस्याएं रख सकेंग
सचिव राजेश कुशवाहा ने ज़ाहिद अख्तर के दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा,
“ज़ाहिद फैन्स क्लब का उद्देश्य हर वर्ग और हर समाज को एकजुट करना है। हम सभी के सहयोग से एक नए सामाजिक बदलाव की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।”
टीम ने गढ़वा के सभी नागरिकों से अपील की कि वे क्लब से जुड़ें और इसे एक जन आंदोलन का रूप दें। क्लब के जरिए गढ़वा को एक विकसित और सशक्त नगर परिषद बनाने की दिशा में योगदान दें।
पत्रकार वार्ता में क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल को गढ़वा के विकास और सामाजिक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
- मेडिकल और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन।
- जरूरतमंदों के बीच कंबल और अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण।
- नगर परिषद की समस्याओं का समाधान और जागरूकता अभियान।
- हर मोहल्ले और वार्ड में टीम गठन कर समस्याओं को जमीनी स्तर पर सुलझाना।
ज़ाहिद फैन्स क्लब ने एक सकारात्मक शुरुआत की है और इस पहल से गढ़वा के विकास में तेजी आने की उम्मीद है।