Location: Garhwa
● उम्मीदवार सहित पांच लोग जा सकेंगे नामांकन कक्ष तक
विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर कल दिनांक- 18 अक्टूबर 2024 दिन शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है, जबकि नामांकन की आखिरी तिथि 25 अक्टूबर है। 80-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उम्मीदवारों के नामांकन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। नामांकन की सारी प्रक्रिया सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के दायरे में होगी। विधानसभा चुनाव में पहले फेज के चुनाव के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो रहे हैं। नामांकन का समय पूर्वाह्न 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक का होगा। नामांकन फार्म भी निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से ही प्राप्त किया जा सकता है। वहीं ऑनलाईन नामांकन की भी सुविधा है। नामांकन के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कार्यालय से 100 मीटर के अंदर भीड़ की अनुमति नहीं है। उक्त दायरे में उम्मीदवार के साथ अधिकतम तीन गाड़ियां अनुमान्य है। उम्मीदवार के साथ चार लोग ही आर.ओ. कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के गाईडलाईन का अक्षरश: अनुपालन सभी राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों से अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार को शपथ पत्र के सभी कॉलम को भरना है। किसी भी कॉलम को खाली नहीं छोड़ना है। किसी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रत्याशी को एक प्रस्तावक व गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल या निर्दलीय प्रत्याशी को दस प्रस्तावक अनिवार्य है। प्रस्तावक संबंधित विधानसभा क्षेत्र का ही मतदाता होना चाहिए।
सभी उम्मीदवारों को चुनाव संबंधी व्यय के लिए अलग बैंक खाता रखना होगा। उम्मीदवारों द्वारा नामांकन फार्म में चस्पा करने वाले फोटोग्राफ पर कोई राजनीतिक या धार्मिक चिन्ह/प्रतीक आदि नहीं होने चाहिए। बताया गया कि नामांकन के लिए जमानत की राशि सामान्य जाति के लिए दस हजार रुपये और एससी-एसटी के लिए पांच हजार रुपये निर्धारित है। विदित हो कि गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक, स्क्रुटनी 28 अक्टूबर को, नामांकन वापसी लेने की तिथि 30 अक्टूबर, मतदान की तिथि 13 नवंबर और मतगणना की तिथि 23 नवंबर निर्धारित है।