Location: Garhwa
गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। चुनाव में वोटरों को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशियों द्वारा धोती, साड़ी और घड़ी बांटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी सिलसिले में रंका के टीमान बाजार से अंचल पदाधिकारी शिव पूजन तिवारी और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने छापा मारकर 80 पीस दीवार घड़ियां और दो बाइक बरामद की हैं।
बरामद घड़ियों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की तस्वीरें अंकित हैं, साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का चुनाव चिन्ह भी मौजूद है। इस मामले में तीन लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।
दर्ज किए गए मामले में तीन आरोपी शामिल हैं: योगीखुरा निवासी लतीफ अंसारी का पुत्र अयूब अंसारी, कलाम अंसारी का पुत्र तौहिद अंसारी, और मुंगदह निवासी सालाउद्दीन अंसारी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रात 10:00 बजे के करीब यह सामग्री कतार में खड़े ग्रामीणों के बीच बांटी जा रही थी। पुलिस के वाहन पहुंचने पर बांटने वाले लोग मौके से फरार हो गए।
इससे पहले रमकंडा क्षेत्र में भी इसी प्रकार की घटना सामने आई थी, जहां मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए सामान बांटा जा रहा था।