Location: Garhwa
गढ़वा: गढ़वा प्रखंड के तिलदाग चौक पर एआइएमआइएम के हल्ला बोल पोल कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर एआईएआईएम के पलामू प्रमंडल प्रभारी सह गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ एम एन खान ने कहा कि स्थानीय विधायक सह मंत्री 2019 के चुनाव में जो वादा किए थे कि मैं जीता हूं तो विकास करने का काम करूंगा। लेकिन सिर्फ मंत्री जी का विकास हुआ है, जनता का विकास नहीं हुआ। आज भी जनता परेशान है। ना किसानों को खेत में पानी मिला। नवजवानो को रोजगार नहीं मिला। पलायन पर अंकुश नहीं लगा। बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। वहीं यहां के विधायक बोलते हैं कि मैं बहुत विकास किया। डॉ एम एन खान ने कहा कि ने कहा कि स्थानीय विधायक लोगों को विकास का ख्वाब तो जरूर दिखाए। लेकिन वह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में विकास करने में असफल रहे। स्थानीय विधायक के द्वारा सिर्फ विकास का ढिंढोरा पीटा जाता है। वही उनके कार्यकर्ता के द्वारा सोशल मीडिया पर विकास का ढिंढोरा पीटने का काम किया जाता है। लेकिन यहां की जनता स्थानीय विधायक के कारनामों से पूरी तरह वाकिफ हो चुकी है। अब यहां की जनता उनके छलावे में नहीं आने वाली है। इस मौके पर युवा के जिला अध्यक्ष मोजाहिम अंसारी, जिला प्रवक्ता अब्दुल रहमान अंसारी, युवा नेता हसनैन मंसूरी, जिला उपाध्यक्ष गोपाल चौधरी, जिला महासचिव अशोक चौधरी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दल छोड़कर कई लोगों ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में निजाम अंसारी, मंसूर खान, बाबर अंसारी, हरकू ठाकुर, अजय विश्वकर्मा, अकलीम अंसारी, रामनाथ पासवान, इरशाद खान, पंकज तिवारी, कयूम अंसारी, वकील खान, कासीमुद्दीन खान, शहाबुद्दीन खान, नेसमजत खान, मंजूर खान, आसिफ खान, गोरख खान, अफसर खान, सिराज खान, सद्दाम हुसैन, आदेश विश्वकर्मा आदि के नाम शामिल है।