गढ़वा: गढ़वा प्रखंड के टेढ़ी हरैया गांव के कई लोगों ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर एआईएमआईएम के पलामू प्रमंडल प्रभारी गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान ने एआईएमआएम की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों को पार्टी की पट्टा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि वर्तमान विधायक सह झारखंड प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर अल्पसंख्यकों को सिर्फ छलने का काम किया है।अल्पसंख्यकों के विकास के लिए उन्होंने कभी नहीं सोचा। जिसका नतीजा है कि अल्पसंख्यक लोग विभिन्न समस्याओं से घिरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष हजरत मलंग शाहदता के उर्स के मौके पर हजरत मलंग शहदता के मजार के सुंदरीकरण को लेकर उर्स कमेटी के द्वारा ज्ञापन सोपा गया था। लेकिन वर्तमान विधायक सह मंत्री के द्वारा हजरत मलंग शाहदता के मजार के सुंदरीकरण को लेकर कोई पहल नहीं की गई। मजार की स्थिति जस की तस बनी हुई है। ऐसे में यहां के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग वर्तमान विधायक की सोच से पूरी तरह वाकिफ हो चुके हैं। अब अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उनके झांसे में आने वाले नहीं हैं।अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का एआइएमआइएम को पूरा समर्थन मिल रहा है। जिसका नतीजा है कि टेढ़ी हरैया के करीब 400 लोग एआइएमआइएम की सदस्यता ग्रहण किए हैं। डॉ एम एन खान ने कहा की वर्तमान विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर अल्पसंख्यक समुदाय को वोट बैंक के रूप में उपयोग करते हैं। उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय के विकास से कोई लेना देना नहीं रहता है। एआइएमआइएम की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों ने कहा कि वे लोग ए आई एम आई एम की नीति और सिद्धांतों से प्रभावित होकर इस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए हैं। उन्होंने कहा कि वे तन मन धन से इस पार्टी को सहयोग करेंगे। लोगों ने कहा कि एआईएमआईएम के अलावा कोई भी पार्टी अल्पसंख्यक समुदाय का विकास नहीं कर सकता है। अन्य पार्टियां सिर्फ वोट बैंक के रूप में ही उपयोग कर सकता है।एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों में हजीलाल मोहम्मद अंसारी, रहमतुल्ला कंपनी, हाजी उस्मान, हाजी पीर मोहम्मद, कलम मिस्त्री, नियमित हुसैन, अतहर हुसैन, नासिर अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, रकीम अंसारी, सबरूद्दीन अंसारी, इनामुल हक, इकराम उल हक उर्फ भुइला चाचा, जहीर अंसारी, अमानतुल्लाह अंसारी, इनाम, मोहम्मद फैज अनवर, अजमतुल्लाह अंसारी, अब्दुल समद, सोनू राजा, अहमद राजा, मोहम्मद इफ्तिखार अंसारी, साजिद हुसैन, फिरदौस, गुलशिर अंसारी, सैयद राजा, नरेन अंसारी, अहमद राजा, गुलफान अंसारी, मोहम्मद कैफ अंसारी, नसीम अंसारी, शमशाद अंसारी, इंजमामुल हक अंसारी, इरफान अंसारी, तबरेज अंसारी, हामिद राजा, मोहम्मद वारिस अंसारी, जहांगीर अंसारी, ताज मोहम्मद, हाजी लाल मोहम्मद, मोहम्मद नेसात आलम, मोफिज अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, एहसान अंसारी, यासिर अंसारी, सईदुल्लाह अंसारी, मजहर अंसारी, नियामत हुसैन, अतहर हुसैन, कलीम अहमद, इनामुल सिद्दीकी, समीर अंसारी, याकूब अंसारी, मास्टर नजीर अंसारी, रजी अहमद, फहीम अंसारी, इकरामुल अंसारी, इस्माइल अंसारी, नबीर सिद्दीकी, अकरम अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, सबरूद्दीन अंसारी, मुर्तुजा अंसारी, फुरकान अंसारी आदि के नाम शामिल है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार रजक, जिला उपाध्यक्ष गोपाल चौधर, जिला कोषाध्यक्ष इस्तखार अहमद खान, जिला प्रवक्ता अब्दुल रहमान अंसारी, जिला महासचिव एमडी रमजान अंसारी, जिला युवा अध्यक्ष मोजाहिम अंसारी, मेराल प्रखंड के युवा अध्यक्ष एमडी अली उर्फ लाला भाई, रंका प्रखंड अध्यक्ष इबरान अंसारी, युवा प्रखंड अध्यक्ष रंका के खुश्दिल अंसारी, जहांगीर अंसारी, मुजाहिद अंसारी, वकील, जिला सचिव अशोक चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।