Location: Garhwa
राज्य बागवानी मिशन के तहत गढ़वा प्रखंड के किसानों को फलदार पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी शिवाशंकर प्रसाद ने उपस्थित किसानों को आम के पौधे प्रदान किए। उन्होंने बताया कि यह वितरण उन किसानों के बीच किया गया है जिन्होंने बागवानी मिशन के तहत पौधे प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत भविष्य में किसानों को नींबू और जामुन जैसे अन्य फलदार पौधे भी उपलब्ध कराए जाएंगे। उनका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही स्थानीय फलों के उत्पादन को प्रोत्साहित करना है।
इस कार्यक्रम में बीटीएम अजय साहू सहित गढ़वा सदर प्रखंड के कई किसान उपस्थित रहे।