Location: Garhwa
गढ़वा: श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संविधान अंगीकार के 75वें वर्ष के अवसर पर हीरक जयन्ती के रूप में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष का थीम था, “मेरा संविधान मेरा सम्मान – लोकतंत्र और मानवाधिकार का रक्षक”। कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाठक ने की वही संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. भास्कर कुमार ने किया। प्राचार्य ने सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएँ दीं और शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा छात्रों से संविधान के दिए गए अधिकारों और कर्तव्यों का पालन करने की अपील की।
इस विशेष आयोजन में एनएसएस स्वयंसेवकों के साथ महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों की भी अहम भूमिका रही। अंत में, संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली गई, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों – डॉ. नीता सिंहा, प्रो. मनोज पाठक, डॉ. सरफुद्दीन शेख, डॉ. परमेश्वर, डॉ. विनोद आगस्टिन, प्रो. अनल किशोर मिंज, प्रो. विमल कच्छप, प्रो. ज्योति, प्रो. अंजलि अर्चना खलखो, प्रो. चंदन, और डॉ. ललिता सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।