
Location: Garhwa

गढ़वा: लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन ने गढ़देवी मंदिर प्रांगण में फूड फॉर हंगर कार्यक्रम के तहत 200 जरूरतमंद लोगों के बीच प्रसाद रूपी भोजन का वितरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने क्लब की इस पहल की सराहना की।
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन संतोष अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब हमेशा समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर रहता है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य उन लोगों तक मदद पहुंचाना है, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। इसी भावना से प्रेरित होकर हमने भोजन वितरण का यह कार्यक्रम आयोजित किया है।
क्लब के पूर्व अध्यक्ष जय शंकर ब्रेजियर ने कहा, “लायंस क्लब का आदर्श वाक्य ‘We Serve’ (हम सेवा करते हैं) है। इसी के तहत हम सेवा के नए-नए तरीके खोजते रहते हैं और समाज में बदलाव लाने की कोशिश करते हैं। यह फूड फॉर हंगर कार्यक्रम भी इसी दिशा में एक कदम है।
इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष उमाकांत पांडे, प्रोजेक्ट चेयरमैन संतोष अग्रवाल, लायंस डिस्ट्रिक्ट 322A के रिलीविंग द हंगर चेयरमैन हर्ष अग्रवाल, सचिव जय शंकर ब्रेजियर, विजय सोनी, गायत्री सोनी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर भोजन वितरण के कार्य में हिस्सा लिया और जरूरतमंदों की मदद की। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों ने सामूहिक प्रयास किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया।
लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन ने इस कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर से यह संदेश दिया कि समाज सेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है। क्लब के सदस्य लगातार विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेकर गढ़वा क्षेत्र में सेवा कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।