Location: Garhwa
गढ़वा: विधानसभा चुनाव के दौरान शुक्रवार शाम और शनिवार को आयोजित कार्यक्रमों में गढ़वा, मेराल, रंका, रमकंडा और चिनियां प्रखंड के दो हजार से अधिक लोगों ने झामुमो छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा प्रत्याशी सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने सभी नए सदस्यों का पट्टा और माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
तिवारी ने कहा कि झारखंड में इस बार जनता बदलाव के मूड में है, और भाजपा के पक्ष में आंधी चल रही है। उन्होंने दावा किया कि हेमंत सरकार से तंग आ चुकी जनता अब गढ़वा में झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर की हार सुनिश्चित करेगी। तिवारी ने आरोप लगाया कि मंत्री ठाकुर तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए एक विशेष समुदाय को राइफल और पिस्टल के लाइसेंस दे रहे हैं। भाजपा सरकार बनने के साथ ही ऐसे सभी लाइसेंस रद्द किए जाएंगे।
तिवारी ने कहा कि भाजपा सत्ता में आते ही राज्य के तीन लाख खाली पदों को भरने का काम करेगी, और महिलाओं के लिए गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 2100 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही, 50 लाख रुपये तक की संपत्ति रजिस्ट्री मात्र एक रुपये में करने का वादा भी किया।