Location: Garhwa
गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा चुनावों के नतीजों पर न केवल मतदाता उत्सुक हैं, बल्कि सट्टा बाजार भी गर्म हो चुका है। 23 नवंबर को मतगणना के दिन कौन विजयी होगा, इसे लेकर चौक-चौराहों और चौपालों पर चर्चा का माहौल चरम पर है। राजनीतिक विश्लेषण के साथ-साथ लोग बाजी लगाकर लाखों की शर्तें लगाने में भी पीछे नहीं हैं।
गढ़वा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार मिथलेश ठाकुर और भवनाथपुर से अनंत प्रताप देव को मजबूत मानने वाला एक वर्ग है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी और भवनाथपुर से भानु प्रताप शाहीको भी जीत का प्रबल दावेदार बतानवलों का एक बड़ा वर्ग हैं।
सट्टा बाजार में झामुमो और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। लाखों की बोली लगाने वाले समर्थकों का मानना है कि दोनों सीटों पर परिणाम अप्रत्याशित हो सकते हैं। इसके बावजूद, झामुमो समर्थक जहां अपने उम्मीदवारों की जीत को लेकर आश्वस्त हैं, वहीं भाजपा के पक्षधर भी अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे हैं।
अब सभी की नजरें 23 नवंबर की मतगणना पर टिकी हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सट्टा बाजार के अनुमानों पर जनता का फैसला भारी पड़ेगा, या फिर कुछ अप्रत्याशित परिणाम सामने आएंगे।