Location: Garhwa
गढ़वा जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र में पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक नाली बंदूक, सात राउंड का रिवॉल्वर, और छह राउंड का पिस्टल बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि तीन अपराधी हथियारों के साथ किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
छापेमारी अभियान:
एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने हरिहरपुर ओपी के बतो खुर्द गांव में छापेमारी की।
- पवन कुमार गुप्ता के घर से एक नाली बंदूक बरामद की गई।
- सुबोध कुमार उर्फ प्रिंस कुमार के घर से निशानदेही पर 150 मीटर दूर खेत से सात राउंड का रिवॉल्वर बरामद हुआ।
- राजू कुमार के घर से भी छापेमारी की गई, जहां खेत से छह राउंड का पिस्टल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराधी:
पवन कुमार गुप्ता और सुबोध कुमार उर्फ प्रिंस कुमार, दोनों बतो खुर्द गांव के निवासी हैं।
राजू कुमार, हरिहरपुर का निवासी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सभी अपराधी हथियारों को एकत्रित कर किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे। हथियारों की आपूर्ति के स्रोतों की पहचान कर ली गई है, और संबंधित लोगों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है। मामले की जांच जारी है।