Location: Meral
मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित बंका रोड में एस जी एन मॉडर्न किंडर गार्टेन के प्रांगण में चार दिवसीय स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण आयोजित शिविर का समापन हुआ।
समापन के मौके पर प्रशिक्षक विकास कुमार सिन्हा ने बच्चों को स्काउट एंड गाइड के बारे में जानकारी दिया।उन्होंने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों का सामना करने एवं जन सेवा ही राष्ट्र एवं ईश्वर सेवा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी ने संबोधित करते हुए बच्चों को खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों को इस, उम्र में राष्ट्र से प्रेम एवं प्रशिक्षण प्राप्त करना निश्चित रूप से लाभकारी है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अनिल साह ने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर आज अनेकों बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर रहे है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर, अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने निरंतर सहयोग के लिए सभी को हार्दिक आभार जताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पंद्रह अगस्त को पुरस्कृत किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में अभिभावक,शिक्षक सहित चयनित बच्चे शामिल थे।