Location: Meral
मेराल एस डी मेमोरियल एकेडमी स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बुधवार को बालक एवं बालिकाओं के बीच अलग-अलग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्ग 1 से वर्ग 8 तक के विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में व्हाइट लाइंस एवं राइजिंग सन के बीच मुकाबला हुआ जिसमें राइजिंग सन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 9 पॉइंट से व्हाइट लाइंस को पराजित किया। बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता, व्हाइट लायंस एवं ब्लैक पैंथर के बीच खेला गया, जिसमें व्हाइट लाइंस ने ब्लैक पैंथर को कड़े मुकाबले में दो पॉइंट से पराजित कर खिताब को जीत लिया।
इसके अलावे वर्ग 1 से वर्ग 6 के बालक एवं बालिकाओं के लिए 200 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा एक बालक वर्ग से ओम कुमार प्रथम सूर्यमणि द्वितीय तथा हिमांशु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग 2 में बालक वर्ग से अजीत कुमार प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय तथा आयुष कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में लाडली कुमारी प्रथम, नजराना खातून द्वितीय, तथा जिया कुमारी तृतीय स्थान पर रही। वर्ग 3 से बालक वर्ग में शहजाद प्रथम, आयुष कुमार द्वितीय तथा नैतिक कुमार तृतीय स्थान पर रहे, इसी प्रकार वर्ग 3 के सेक्शन बी के हर्ष कुमार प्रथम, मनजीत कुमार द्वितीय तथा सुभाष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग 3 के ही बालिका वर्ग से साजिया खातून प्रथम, बॉबी गुप्ता द्वितीय तथा अनन्या कुमारी तृतीय स्थान पर रही। वर्ग 4 के बालक वर्ग से साहिल राजा प्रथम, शाहिद अफरीदी द्वितीय तथा साजिद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग 5 के बालक वर्ग से फंटूश कुमार प्रथम, आर्यन कुमार द्वितीय अभय सिंह तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग से सृष्टि कुमारी प्रथम, गोल्डी कुमारी द्वितीय तथा पल्लवी रानी तृतीय स्थान पर रही। वर्ग 6 में बालिका वर्ग से काजल कुमारी प्रथम, दीपिका कुमारी द्वितीय तथा ज्योति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त फुटबॉल तथा जूनियर वर्ग के बच्चों के बीच बिस्किट रेस तथा कुर्सी रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, शिक्षक गौतम कुमार ने रेफरी की भूमिका निभाई जबकि अमरेंद्र कुमार मिश्रा, अजय सिंह जेपी पांडे, मृत्युंजय पांडे, अंशु कुमारी, देव कीर्ति तोपो, अनिमा कुजूर, मीणा केरकेट्टा, निशा सिंह एवं नसरीन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बृजेश कुमार मिश्र उपस्थित थे।