Location: Garhwa
गढ़वा। झारखंड की नीलाम्बर-पीताम्बर विश्वविद्यालय (एनपीयू) की टीम ने बरेली में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर (एनआईसी) में पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया। यह शिविर 5 से 11 दिसंबर तक महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में आयोजित हुआ।
पोस्टर प्रतियोगिता का विषय “एक राष्ट्र, एक चुनाव” था, जिसमें एनपीयू की सिमरन सोनी और रुही प्रवीण ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए द्वितीय पुरस्कार जीता। दोनों को बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
टीम में शामिल प्रतिभागी
एनपीयू के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से कुल 8 वॉलंटियर्स इस शिविर में शामिल हुए। टीम का नेतृत्व एसपीडी कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कमलेश कुमार सिन्हा ने किया।
प्रतिभागियों में एसपीडी कॉलेज के लौकिक विश्वकर्मा, मौलिक विश्वकर्मा, सिमरन सोनी; वाईएसएन महिला महाविद्यालय, डालटनगंज की रुही प्रवीण, रिया कुमारी; एमके कॉलेज, पांकी से सोनु कुमार, अर्पिक कुमार मेहरा और चांदनी कुमारी ने झारखंड का प्रतिनिधित्व किया।
शिविर में अन्य गतिविधियां
एनएसएस टीम ने एकल और समूह नृत्य, एकल और समूह गायन सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया और अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
सम्मान और बधाई
पोस्टर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए डॉ. प्रदीप कुमार ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टीम की यह सफलता झारखंड के लिए गर्व का विषय है।