Location: Ranka
रंका:- रंका शहर में एंटी क्राईम चेकिंग अभियान के तहत रंका पुलिस ने ढाई दर्जन से अधिक दोपहिया वाहनों को जब्त किया है। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के निर्देश पर रंका थाना मोड़ एवं जेठन सिंह चौक के समीप चलाए गए एंटी क्राईम चेकिंग अभियान के तहत बिना हेलमेट और अन्य बैध पेपर नहीं होने के वजह से ढाई दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन एवं टेम्पो को जब्त कर थाना लाया गया है जहां सभी जब्त वाहनों की सूची परिवहन कार्यालय को भेजी गई है।