डॉ. इश्तियाक रजा का महागठबंधन पर गंभीर आरोप: “ओबीसी और मुस्लिम समुदाय को दिया जा रहा है धोखा”

Location: Garhwa



आजसू पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य डॉ. इश्तियाक रजा ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए महागठबंधन पर ओबीसी और मुस्लिम समुदाय के साथ धोखा करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन लगातार इन समुदायों को भ्रमित कर रहा है और उनका राजनीतिक लाभ उठा रहा है।
डॉ. रजा ने पलामू प्रमंडल के मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्रों, जैसे गढ़वा और जपला, का हवाला देते हुए कहा कि यदि महागठबंधन वाकई में ओबीसी और मुस्लिम समुदायों का शुभचिंतक होता, तो इन क्षेत्रों से ओबीसी मुस्लिम प्रत्याशी को चुनाव में उतारकर उनकी जीत सुनिश्चित करता। उन्होंने महागठबंधन से अपील की कि वह ओबीसी मुस्लिमों के साथ अन्याय बंद करे और उनका समर्थन ईमानदारी से करे।
उन्होंने महागठबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल के “काला जादू” की तर्ज पर पलामू प्रमंडल के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। साथ ही, “मईया सम्मान यात्रा” के नाम पर जनता को परेशान करने की बात भी कही। डॉ. रजा ने यह भी कहा कि वर्तमान में स्कूल के छात्र-छात्राएं गर्मी के मौसम में भूख और प्यास से जूझ रहे हैं, जो यह स्पष्ट करता है कि महागठबंधन का जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।
आगामी चुनावों को लेकर उन्होंने पलामू प्रमंडल की जनता से अपील की कि वह सही समय पर सही जवाब देगी। उन्होंने एनडीए के घटक दल आजसू पार्टी से भी अनुरोध किया कि वह पलामू प्रमंडल के किसी एक विधानसभा क्षेत्र से ओबीसी मुस्लिम प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारे

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Sandeep Jaiswal

Location: Garhwa Sandeep Kumar is reporter at आपकी खबर News from Garhwa

News You may have Missed

सतबरवा प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार एवं बिचौलिया गिरी हावी –रूचिर तिवारी

सतबरवा प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार एवं बिचौलिया गिरी हावी –रूचिर तिवारी

झारखंड राज्य खाद्य निगम गोदाम तरहसी का निरीक्षण

झारखंड राज्य खाद्य निगम गोदाम तरहसी का निरीक्षण

बरवाहा गांव में सांप काटने से युवक की मौत, जमीन पर सोते वक्त हुआ हादसा

हुसैनाबाद में रास्ता विवाद को लेकर हुए मारपीट में महिला सहित चार घायल

हुसैनाबाद में रास्ता विवाद को लेकर हुए मारपीट में महिला सहित चार घायल

खपड़ा से कटा गर्दन युवक गंभीर रूप से घायल।

खपड़ा से कटा गर्दन युवक गंभीर रूप से घायल।

आपसी रंजिश में महिला ने की आत्महत्या, तीन मासूमों के सामने फंदे से झूल गई मां

error: Content is protected !!