Location: Garhwa
गढ़वा : कांडी थाना क्षेत्र के एक गांव की दुष्कर्म पीड़िता पर केस में सुलह करने के लिए दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित के भाई ने पीड़िता का कंप्यूटरजनित आपत्तिजनक फोटो तैयार कराकर उसके पति के मोबाइल पर भेज दिया तथा केस में सुलह नहीं करने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी। इसे लेकर पीड़िता ने गढ़वा महिला थाना प्रभारी को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई है।
- जानें क्या है पूरा मामला –
कांडी थाना क्षेत्र के सड़की गांव के उपेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने 02 नवंबर 2023 को रात 08:00 बजे पीड़िता के घर में घुस कर हथियार के बल पर उसके दोनों पुत्रों को दूसरे कमरा में बंद कर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बना लिया। इसके बाद पीड़िता ने मुकदमा दायर किया। उस मुकदमें में दिनांक 25 जुलाई 2024 को आरोपित उपेंद्र चन्द्रवंशी के विरूद्ध गैर जमानतीय वारंट न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी वीणा कुमारी के न्यायालय से जारी हुआ है। लेकिन आरोपित की अभी तक गिरफ्तार नहीं हुई। वहीं आरोपित एवं उसके घर के सदस्यों तथा कांडी थाना में पदस्थापित दो पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता पर केश में सुलह करने का दबाव बनाया। उक्त मुकदमें में उपेन्द्र चंद्रवंशी ने अग्रिम जमानत गढ़वा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम दिनेश कुमार के न्यायालय से दिनांक 18 अक्टूबर 2024 को खारिज होने के बाद अब झारखंड उच्च न्यायालय में जमानत आवेदन दिया है। जिसमें पीड़िता ने भी अपने अधिवक्ता के माध्यम से विरोध पत्र दायर किया। इससे गुस्से में आकर आराेपित उपेंद्र चंद्रवंशी के बड़ा भाई जितेंद्र चंद्रवंशी ने पीड़िता का कंप्यूटर से आपत्तिजनक फोटो तैयार करा कर उसके पति के मोबाइल पर भेजा तथा सुलह नहीं करने पर उक्त फोटो को वायरल करने की धमकी दिया। जितेंद्र चंद्रवंशी ने पीड़िता के पति से 14 नवंबर 2024 की सुबह में मोबाइल फोन पर काल कर धमकी दिया कि जब तुम्हारी पत्नी केश में सुलह नहीं कर रही है तो तुम्हारी पत्नी का फोटो वायरल कर दे रहे हैं। इसके बाद पीड़िता ने महिला थाना में आवेदन देकर जितेंद्र चंद्रवंशी एवं आपतिजनक फोटो तैयार करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।