धुरकी पुलिस ने की अब तक की सबसे बड़ी कारवाई, पुलिस ने जप्त किया 17000 सीएफटी बालू, दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

Location: Dhurki


धुरकी पुलिस ने विगत कुछ दिनों से कड़े तेवर में है, अवैध बालू के विरुद्ध लगातार छापामारी कर रही है इसी संदर्भ में धुरकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आज पुनः अवैध बालू के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जिसमे जिला खनन पदाधिकारी, गढ़वा नंद देव बैठा के साथ छापामारी की। छापामारी के क्रम में दो अलग अलग जगहों पर छापामारी हुई जिसमे ग्राम रक्सी अंर्तगत संतोष जायसवाल के द्वारा किए गए करीब 10000 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को जप्त कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है तथा मौजा पारासपानी कला पश्चिमी टोला में ठिकेदार गोंड के घर के सामने सगमा निवासी नंदकिशोर मेहता, पिता स्वर्गीय छठु मेहता के द्वारा किया गए करीब 7500 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को जप्त कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस बाबत जानकारी देते हुए धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, गढ़वा के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में अवैध बालू के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें जिला खनन पदाधिकारी नन्द देव बैठा भी शामिल थे जिनके संयुक्त छापामारी में दो अलग अलग जगहों से करीब 17000 सीएफटी बालू को जप्त करते हुए दो लोगों 1. संतोष जायसवाल, पिता राधेश्याम जायसवाल, ग्राम रक्सी एवम 2. सगमा निवासी नंदकिशोर मेहता, पिता स्वर्गीय छठु मेहता के द्वारा अवैध रूप से चोरी कर भंडारण किए बालू को जप्त कर जिला खनन पदाधिकारी, गढ़वा के लिखित आवेदन के आधार पर धुरकी थाना कांड संख्या 112/24 दर्ज की गयी है। थाना प्रभारी ने कहा कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर कनहर नदी से रात्रि में बालू चोरी कर छुपा कर रखा गया है, जिसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को देते हुए छापामारी अभियान चलाया गया। आगे उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार किसी भी हाल में चलने नही दिया जायेगा, यह छापामारी आगे भी जारी रहेगी । विदित हो कि अवैध बालू के विरुद्ध धुरकी पुलिस की अब तक की यह सबसे बड़ी कारवाई है। इस तरह की कारवाई से थाना क्षेत्र में बालू का अवैध काम करने वाले माफियाओं मे‌ हड़कंप मचा हुआ है। इस तरह की कारवाई से धुरकी थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार जब से धुरकी थाना में योगदान दिए हैं तब से काफी चर्चे में हैं, धुरकी पुलिस इनके नेतृत्व में विगत 5 महीनों में करीब 15 ट्रैक्टर, सहित दर्जनों बालू कारोबारियों के विरुद्ध कारवाई की है। इस छापामारी दल में जिला खनन पदाधिकारी, गढ़वा के साथ थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, बीकू कुमार रजक, एएसआई शैलेंद्र कुमार सहित दलबल के जवान शामिल थे.

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

  • Ghulam Rabbani

    Location: Dhurki Ghulam Rabbani is reporter at आपकी खबर News from Dhurki

    News You may have Missed

    भवनाथपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर जवानों की शहादत को किया गया नमन

    भवनाथपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और वीर जवानों की शहादत को किया गया नमन

    मझिआंव में बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, अबुआ आवास और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश

    मझिआंव में बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, अबुआ आवास और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश

    भवनाथपुर में सड़क हादसा, बिजली गिरना और आपसी विवाद समेत चार अलग-अलग घटनाओं में 13 से अधिक लोग घायल, कई रेफर

    भवनाथपुर में सड़क हादसा, बिजली गिरना और आपसी विवाद समेत चार अलग-अलग घटनाओं में 13 से अधिक लोग घायल, कई रेफर

    प्रियदर्शनी अस्पताल में हिप जॉइंट का सफल प्रत्यारोपण, मरीज को मिला नया जीवन

    प्रियदर्शनी अस्पताल में हिप जॉइंट का सफल प्रत्यारोपण, मरीज को मिला नया जीवन

    गोलीकांड पर जनप्रतिनिधियों की चुप्पी शर्मनाक : धीरज दुबे

    गोलीकांड पर जनप्रतिनिधियों की चुप्पी शर्मनाक : धीरज दुबे

    मेराल गोदाम की जांच में खुली लापरवाही, मैनेजर को फटकार – विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान ने की कार्रवाई की चेतावनी

    मेराल गोदाम की जांच में खुली लापरवाही, मैनेजर को फटकार – विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान ने की कार्रवाई की चेतावनी
    error: Content is protected !!