Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बनसानी पंचायत के लल्हकी दामर टोला में एक महिला का शव घर से 100 मीटर की दूरी पर धान खेत में पाया गया है। जिसकी पहचान ललिता देवी पति राजेंद्र भुइयां बताया जा रहा है।पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, एस आई दिनेश सिंह, नारायण यादव दल बल के साथ पहुंचकर घटना का जांच पड़ताल में जुट गए है। महिला के शव के पीठ पर जले का निशान है जिसे किसी केमिकल या तेल से जलाने का प्रयास किया गया है।घटना के बारे में बताया जाता है की राजेंद्र भुइंया और उसका बड़ा 17 वर्षीय पुत्र एमपी जबलपुर में कार्य करते है घर पर महिला अपने छोटे पुत्र के साथ रहती थी।मृतक के पुत्र ने बताया कि में पढ़ने 8बजे स्कुल जा रहा था माँ घर पर थी।वही अपराह्न दो बजे ग्रामीण ने धान के खेत में महिला का शव को देख थाने को सुचना दि गई।बताया जाता है की महिला महुवा शराब का भी अधिक सेवन करती थी। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि देखने से महिला कि हत्या हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ बता सकते हैं।