Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर:- श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के कार्यालय कक्ष में उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने अनुमंडल पदाधिकारी व भूमि उप समाहर्ता पदाधिकारी सिलवट भट्ट के साथ बैठक किया।बैठक में अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी तथा पंचायत सचिव के साथ बैठक किया गया।
बैठक में कई दिशा निर्देश दिया गया।जिसमें झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जो चल रही है।पहली प्राथमिकता है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरने कार्य चल रहा है।जिसमें निर्देश दिया गया है कि जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं का फॉर्म भरना है।जो की 15 अगस्त तक लक्ष्य है कि अधिक से अधिक फॉर्म भरा जाए।जिससे कि समय रहते सभी महिलाओं के खाते में पैसा आ जाए।वह इसका लाभ लें सके।राज्य सरकार कि महत्वपूर्ण योजना अबूआ आवास का 24, 25 अगस्त को अप्रूवल करनी है जिससे लोगों को लाभ मिल सके। जिले के उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने बताया कि बंशीधर नगर अनुमंडल के कार्यालय कक्ष में दिन रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी,भूमि उप समाहर्ता,सभी प्रखंड अधिकारी, अंचल अधिकारी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ बैठक किया गया।जिसमें राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना को अधिक से अधिक महिलाओं को फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया।ताकि उनके खाते में पैसे का भुगतान हो सके।जिससे कि उनको लाभ मिल सके।राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना अबूआ आवास का जितने भी आवेदन आए हैं उसका 24,25 अगस्त को अप्रूवल होना है। जिससे कि लाभुको को इसका लाभ मिल सके।बैठक में शामिल अनुमंडल के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी,बंशीधर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी, तथा अनुमंडल सभी पंचायत सचिव मौजूद थे।