Location: Garhwa
गढ़वा /मेराल: डीएवी लीलाबच्चन पब्लिक स्कूल, लातदाग मेराल में निदेशक सुरेंद्र विश्वकर्मा की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्राकृतिक चक्र के दिशा बदलने और अनियंत्रित होने के कारण उत्पन्न हो रही प्राकृतिक आपदाओं के समाधान पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान, स्कूल के प्रांगण में 40 कीमती पौधे लगाए गए जिनमें आम, जामुन, बरगद, अमरूद, सागवान, कला शीशम, हरसिंगार, और लीची शामिल हैं। उपस्थित लोगों ने पौधों को संरक्षण देने का संकल्प लिया ताकि प्राकृतिक आपदाओं से बचाव हो सके और पर्यावरण संतुलन बनाए रखा जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार, ट्रेजर पारसनाथ विश्वकर्मा, उप प्रधानाचार्य मधु कुमारी सिंह, रिजवान अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, नागेंद्र प्रसाद ठाकुर, प्रियंका कुमारी, सूफिया नाहिद, रेणु कुमारी, अमिता कुमारी, नेहा कुमारी, बलराम शाह, स्कूल के बच्चे और अन्य लोग उपस्थित थे।