Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर।डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर टाउनशिप में डीएवी भवनाथपुर के नए चेयरमैन श्याम उज्जवल मेधा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर तथा गायत्री मंत्र के साथ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र सचदेवा ने नए चेयरमेन को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
इस मौके पर दिया सजाओ प्रतियोगिता एवं रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को चेयरमैन ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय के चेयरमैन श्याम उज्जवल मेधा मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों के बीच पुरस्कार रूप प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए विद्यालय की सराहना की एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि डीएवी विद्यालय केवल शिक्षा प्रदान नहीं करता बल्कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में अच्छे संस्कार भी भरने के लिए बहुत ही सुंदर तरीके से दैनिक प्रार्थना सभाए वं साप्ताहिक हवन भी करता है । इससे बच्चों में एकाग्रता वआध्यात्मिकता का विकास होता है।इस विद्यालय की उपलब्धि के विषय में बताते हुए बताया कि इस विद्यालय के कई बच्चे चिकित्सा के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में औरप्रशासनिक क्षेत्र में भी उपलब्धि प्राप्त की है।अतःआप सभी शिक्षकों के बताए गए दिशा निर्देश का पालन करते हुएअपने जीवन के लक्ष्य कोआसानी से प्राप्त कर सकते हैं।इस मौके पर ओ पी सिंह, संजय राय भट्ट, शौकत अली, सूरज सिंह, प्रवीण पांडे, अनिल द्विवेदी,गणेश त्रिवेदी सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।