डंडई थाना के पुलिस लॉकअप में ग्रामीण की मौत के बाद जमकर हंगामा, उग्र भीड़ ने की तोड़फोड़, थाना घेरा, किया पथराव

Location: Garhwa

गढ़वा जिले के डंडई थाना में पुलिस लॉकअप में एक ग्रामीण के मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशत भीड़ के द्वारा थाना का घेराव कर पथराव किया गया । इस दौरान पुलिस वाहन में तोड़फोड़ किया गयाहै। हालात बिगड़ते देख पुलिस की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज तथा फायरिंग किया जाने की भी सूचना है ‌। हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इस घटना में कई ग्रामीण एवं पुलिस को भी घायल होने की सूचना है।

दरअसल डंडई थाना क्षेत्र के जरही गांव निवासी बच्चा भुइयां पिता स्व बालकेशर भुइयां उम्र करीब 50 वर्ष को डंडई थाना के बाल मित्र कक्ष में सोमवार की रात्रि मौत के बाद
पुलिस का कहना था कि आरोपी ग्रामीण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जबकि ग्रामीणों का कहना था उसकी मौत चार दिनों तक लगातार पुलिस हाजत में रखना तथा पुलिस द्वारा मारपिट किए जाने के कारण हुई है ।
आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया व पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, डंडई थाना पुलिस होश में आओ, बच्चा भुइयां को जिंदा वापस दो, थाना में पिटाई करना बंद करो, थाना की मनमानी नहीं चलेगी सहित अन्य नारे लगा रहे थे। इसि बीच कुछ देर बाद पथराव होना शुरू हो गया और उसके जवाब में पुलिस ने लाठि डंडा भांजे तथा तीन चार फायरिंग किया। इसके बाद एसडीपीओ नके मृतक के परिजनों को मिलने के लिए थाना बुलाया। तो स्थिति सामान्य हुई।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 20 सितंबर दिन शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे जरही गांव निवासी धनंजय साह को चाकू से हमला करने के मामले में 50 वर्षीय बच्चा भुइयां को डंडई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना ले लाया था। गिरफ्तारी के बाद डंडई थाना पुलिस के द्वारा उसे चार दिन तक थाना के बाल मित्र कक्ष में रखा गया था। थाना के चौकीदार के द्वारा मंगलवार के सुबह करीब 6 बजे उसे शौच के लिए दरवाजा खोला तो देखा कि बाल मित्र कक्ष के खिड़की में बच्चा भुइयां का शव उजला गमछा से गर्दन लिपटा व मृत पड़ा हुआ है। पुलिस हिरासत में बच्चा भुइयां के मौत की जानकारी परिजनों को मिला तो जरही गांव के सैकड़ो ग्रामीण आक्रोशित होकर थाना पहुंच गए और थाना का घेराव करने लगे। इस दौरान मृतक बच्चा भुइयां की पत्नी बसंती देवी, पुत्री पूजा देवी, पुत्र मनदीप कुमार भुइयां, छोटू भुइयां,भाई सुखदयाल भुइयां, तेतर भुइयां, रंजन कुमार, एस कुमार भुइयां, लगन भुइयां, रामनाथ भुइयां, संजू भुइयां, सुरेंद्र भुइयां, अशोक भुइयां, कुंती देवी सहित अन्य लोगो ने बताया कि 20 सितंबर दिन शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे बच्चा भुइयां ने नशे के हालत में जरही गांव निवासी धनंजय साह के पेट में चाकू गोद दिया था। चाकू से हमला करने के बाद बच्चा भुइयां वही पर बैठ गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी डंडई थाना पुलिस को दिया। पुलिस ने तत्काल जरही गांव पहुंच शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे बच्चा भुइयां को घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर थाना ले लाया था। गिरफ्तारी के बाद उसे चार दिनों तक थाना में ही रखा गया और उसे बेरहमी से पिटाई की गई। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस प्रशासन के द्वारा बच्चा भुइयां की मौत को आत्महत्या का नाम दिया जा रहा है। जब कोई भी आरोपी थाना के हाजत में एक धागा तक नहीं ले जा सकता तो बच्चा भुइयां कैसे अंदर गमछा ले गया। वही बताया की प्रशासन के द्वारा परिजन के बैगर सूचना के शव को थाना के बाल मित्र कक्ष से पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया गया। घटना के अनुसंधान करने पहुंचे एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि जरही गांव निवासी हीरालाल साह के द्वारा सोमवार को चाकू से मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसी मामले में बच्चा भुइयां को सोमवार के करीब 5 बजे गिरफ्तार कर थाना लाया गया था और उसने रात्रि में थाना के बल मित्र कक्षा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
पक्ष
चाकू से हमला मामले में बच्चा भुइयां को सुक्रवार को थाना लाया गया था लेकिन भुक्तभोगी के द्वारा आवेदन नहीं मिलने के बाद उसे छोड़ दिया गया था।पुनः उसे सोमवार को शाम में लाया गया था।
जनार्दन राउत
थाना प्रभारी डंडई।

Loading

1
1
आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Yaseen Ansari

Location: Meral Yaseen Ansari is reporter at आपकी खबर News from Meral

–Advertise Here–

News You may have Missed

मझिआंव: बिजली बिल कैंप में 97 हजार रुपये की राजस्व वसूली

राजा पहाड़ी शिव मंदिर में रूद्र चंडी महायज्ञ का समापन

अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

अधिकांश एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की वापसी, 45 से 50 सीट मिलने का अनुमान, अंतिम चरण में 68% मतदान

एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और झारखंड में एनडीए की सरकार बनने के आसार

दो गांवों में चोरों का आतंक: नकदी, गहने और मोबाइल चोरी

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आई बाइक, महिला की मौत, पति घायल