
Location: Meral
मेराल। प्रखंड मुख्यालय के डंडई रोड लखेया स्थित द इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत बनाने व अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। रंगोली के सामने विद्यार्थियों द्वारा वोट फॉर डेमोक्रेसी लिखा गया था स्कूल निदेशक विनोद पासवान ने बताया कि झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है चुनाव में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और उन्हें प्रेरित करने के लिए रंगोली के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग 6, 7, 8 तथा 9 वर्ग के विद्यार्थी शामिल थे जिनमें सुमन कुमारी ऋषि कुमार खुशबू कुमारी सूरज कुमार अर्चना कुमारी सिमरन कुमारी मानसी कुमारी प्रिया कुमारी कुणाल कुमार गोलू कुमार आदि शामिल है रंगोली प्रतियोगिता के दौरान नौवीं क्लास की छात्रा खुशबू कुमारी ने छठ महापर्व पर छठ गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विकास कुमार शिक्षक दिलीप मिश्रा बबलू पांडे सुधीर कुमार मंदीप कुमार मनोज ठाकुर शिक्षिका अर्पणा पांडे सिमरन कुमारी रिचा कुमारी सुमन कुमारी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।