Location: आपकी खबर टीम
छठ महापर्व: मेला घाट का निरीक्षण और व्यवस्था
मझिआंव प्रखंड में छठ महापर्व के तहत व्रतधारियों ने आज खीर भोज के दिन सताचल गामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार और अन्य अधिकारियों ने मझिआंव के छठ मेला घाटों का निरीक्षण किया। छठ पूजा समिति द्वारा व्रतधारियों के लिए शामियाना, लाइट, और अन्य व्यवस्थाएं की गईं। इस मौके पर सफाई प्रभारी राकेश श्रीवास्तव और कमेटी के सदस्य चंदन कमलापुरी सहित कई लोग मौजूद रहे।
पाराडाइज पब्लिक स्कूल में छठ महापर्व पर भाषण और क्विज प्रतियोगिता
मेराल स्थित पाराडाइज पब्लिक स्कूल में छठ महापर्व के अवसर पर भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में फलक आफरीन ने प्रथम, सब्या भारती ने द्वितीय, और अंकुश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निदेशक इंजीनियर इमाम ने बच्चों का हौसला बढ़ाया और छठ पर्व की परंपरा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कई शिक्षकों सहित प्राचार्य लालजी पाल भी उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं द्वारा छठ प्रसाद और पूजन सामग्री का वितरण
मेराल में छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने घर-घर जाकर भिक्षाटन किया। समाजसेवी अजय प्रसाद गुप्ता के परिवार ने भी अपने घर के सामने स्टॉल लगाकर प्रसाद एवं पूजन सामग्रियों का वितरण किया। गांव-गांव में छठ पर्व के आयोजन के लिए लोगों का उत्साह देखने लायक था।
छठ पर्व के दूसरे दिन श्रद्धा और भक्ति का माहौल
भवनाथपुर में छठ पर्व के नहाए-खाए के दूसरे दिन पूरा प्रखंड भक्ति में सराबोर दिखा। व्रतधारियों को सहयोग करते हुए लोगों ने जगह-जगह स्टॉल लगाए और प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान थाना परिसर में प्रभारी प्रदीप उरांव के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने भी व्रतधारियों को प्रसाद वितरित किया। पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के छठ घाटों पर सफाई और वितरण कार्य में योगदान दिया।
बरडीहा पंचायत में व्रतधारियों के लिए नारियल वितरण
बरडीहा पंचायत की मुखिया सरोज देवी ने अपने क्षेत्र में लगभग दो हजार व्रतधारियों के बीच नारियल का वितरण किया। मुखिया प्रतिनिधि वशिष्ठ पासवान ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया और विभिन्न गांवों में जाकर व्रतधारियों को प्रसाद बांटा।
श्री बंशीधर नगर सूर्य मंदिर छठ घाट पर गंगा आरती
गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर सूर्य मंदिर छठ घाट पर नवयुवक क्लब चेचरिया की ओर से गंगा आरती का आयोजन किया गया। गंगा आरती में श्रद्धालुओं ने दीप जलाए और भक्ति में लीन होकर मां गंगा की आरती की। झामुमो नेता दीपक प्रताप देव और अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।
मझिआंव के सभी वार्डों में छठ पूजा सामग्री का वितरण
मझिआंव नगर पंचायत के समाजसेवी मारुति नंदन सोनी ने छठ पूजा सामग्री का घर-घर जाकर वितरण किया। राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास के पूजन के बाद 12 वार्डों में व्रतधारियों को सामग्री प्रदान की गई।