Location: Garhwa
गढ़वा। जिले में चार दिवसीय सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर जागृति क्लब के सदस्यों ने दानरो नदी की सफाई और साज-सज्जा की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार क्लब के सदस्य नदी को आकर्षक लाइटिंग से सजाने के साथ-साथ साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रख रहे हैं, ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
दीपावली के ठीक बाद, क्लब के सदस्यों ने नदी की सफाई का अभियान चलाया, जिसमें ट्रैक्टर से हल चलाकर और जेसीबी की मदद से सफाई की गई। जागृति क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार और महिपाल कुमार ने बताया कि छठ पर्व हिंदू धर्म का अत्यंत पवित्र पर्व है, जो नहाय-खाय, खरना, डूबते सूर्य को अर्घ्य और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न होता है।
क्लब के सदस्यों ने कहा कि छठ व्रतियों को नदी में पूजा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। क्लब के सदस्य यह सुनिश्चित करने में लगे हैं कि पवित्र छठ महापर्व के दौरान नदी साफ-सुथरी और सुरक्षित रहे।