संवाद सूत्र, जागरण भवनाथपुर (गढ़वा): भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कैलान गांव में बीती रात एक घर की छत से गिरने के कारण अनिल कोरवा का डेढ़ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्वजनों ने तुरंत बच्चे को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से गढ़वा रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में बच्चे के पिता अनिल कोरवा ने बताया कि शाम के समय बच्चा अपनी मां के साथ घर की छत पर खेल रहा था। इसी दौरान मां की नजर हटते ही बच्चा छत से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई। डॉक्टरों ने बच्चे की हालत नाजुक बताई है।
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें।