Location: Manjhiaon
मझिआंव:
थाना क्षेत्र के पंचायत अंतर्गत सरहसताल गांव में रह रहे 15 दिन से युवक एक अंतर राज्य सातीर अपराधी निकला। उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान थाना परिसर में डीएसपी नीरज कुमार के द्वारा पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बिशनपुर थाना क्षेत्र के मोतिहारी के पूर्व मुखिया मुन्ना अंसारी के द्वारा व्हाट्सएप पर एक मैसेज दिया गया था कि एक लड़का जिसका उम्र लगभग 30 वर्ष है परिवार से बिछड़ कर 15- 16 साल पूर्व चला गया था ,उसे कुछ याद नहीं है वह अपने भाई का नाम असलम बता रहा है, इसकी सूचना पर मझिआंव थाना क्षेत्र के
सरहसताल गांव निवासी सत्तार अंसारी उसे अपने घर ले आया था , क्योंकि स्तर अंसारी का भी पुत्र कुछ वर्ष पूर्व गुम हो गया था।वह पुरे परीवार के साथ काफी घुल मिलकर रहने लगा, इसके बाद सूचना मिलते ही उस युवक शमशेर खान उर्फ राजा खान उर्फ एहसान खान लगभग 28 वर्ष को चार लोग अपने अपने पुत्र की दावेदारी करने लगें, जय भीम इसकी सूचना थाना को लगी, उसे थाना में बुलाकर पूछताछ भी किया गया। इसी दौरान पुलिस को गुस्सा हुआ इसी दौरान सरहसताल गांव में रह रहे सत्तार अंसारी के पुत्री के साथ कुछ गलत हरकत करने की सूचना उसके पुत्री के द्वारा अपने पिता से की गई। इसके बाद सत्तार अंसारी के द्वारा शिकायत करने पर कड़ाई से पुलिस पूछताछ करने पर वह युवक टुट गया तथा वह अपनी असली हकिकत नाम पता बताया।जो बिहार राज्य के भोजपुर जिला के पिरो थाना अंतर्गत ग्रामीण की गांव निवास फहीम खान के लगभग 28 वर्षीय पुत्र शमशेर खान उर्फ राजा खान उर्फ एहसान खान के रूप में चिन्हित किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी ने बताया कि यह कई बार अपराधिक कांड में जेल जा चुका है, तथा वह युवक काफी सातीर अपराधी था, वह सबसे पहले जिस इलाके में जाता था वह पता करता था कि यहां बहुत दिनों से कोई व्यक्ति लापता या गुम हुआ है बस उसी का बेटा बनकर रहना शुरू कर देता था, तथा वहां से अपराध कर चंपत हो जाता था। इसी दौरान वह लगभग 15 दिनों से मझिआंव थाना क्षेत्र के सरहसताल गांव में सत्तार अंसारी के यहां उसका पुत्र बनकर रह रहा था क्योंकि सतार अंसारी का भी कुछ वर्ष पूर्व एक पुत्र गुम हो गया था, इस दौरान उक्त युवक को अपने पुत्र की दावेदारी के लिए गढ़वा थाना क्षेत्र के ढ़ोटी गांव निवासी इस्लाम अंसारी तथा मेराल थाना सहित चार लोगों के द्वारा अपना पुत्र होने का दावेदारी किया जा रहा था ,जिसे 2 दिन पूर्व डीएसपी नीरज कुमार के द्वारा मझिआंव थाना में उक्त युवक को बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की गई थी , जिसे इसका खुलासा हुआ। तथा उसके मोबाइल से कुछ अश्लील फोटो भी बरामद हुआ तथा उसमें अन्य और मैसेज के द्वारा उसकी असलियत का पता चल सका। साथ में डीएसपी ने यह भी बताया कि सत्तार अंसारी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज में यह भी दिया गया कि वह मेरे ही घर में रहकर पूरे परिवार के साथ विश्वास में लेकर उसके लड़की के साथ गलत हरकत करने लगा ,तथा अश्लील फोटो वगैर भी बनाने लगा इसके बाद हम लोगों को शक हुआ जिसे लेकर थाना को सूचना दी गई तथा अपने दिए गए बयान में वह लड़का बार-बार अपना बयान बदलते रहा। डीएसपी ने यह भी बताया कि उसका अंतर राज्य कई राज्यों में अपराधीक इतिहास रहा है। जिसमें बोकारो जीआरपी कांड संख्या 4/20 धारा 379, 411, भा द वी तथा बोकारो जीआरपी केस कांड संख्या 13/ 21, धारा 379 भा द वी , गया रेल कांड संख्या 66/21, धारा 414 भा द वी तथा भोजपुर जिला के पिरो थाना के स्थान संख्या 261/ 19, धारा 380, 411 भा द वी सहित केरल एवं झारखंड राज्य के पलामू जिला के कई कांडों में जेल जा चुका है।
तथा सतार अंसारी के द्वारा उक्त युवक के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है,जिसे केस कांड संख्या 84 /24, दिनांक 30 अगस्त को धारा 319 (2), 318 (4) 356 (2), 74,75, 77 ,332 (C), 317 (4), 317(5), 212 बीएस 2023 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गढ़वा जेल भेजा जा रहा है।
अपराधी के पास से की गई सामान बरामद: पो पोक्को कंपनी का एंड्राइड मोबाइल जप्त किया गया,तथा तथा उसके पास से पर्स भी बरामद किया गया है।
इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ,थाना प्रभारी आकाश कुमार, एसआई शमीम अंसारी ,एएस आई आलोक कुमार मौजूद थे।