Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर भवनाथपुर प्रखंड के चपरी पंचायत में लगभग आधा दर्जन जल मीनारें खराब पड़ी हैं, जिससे ग्रामीणों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इन जल मीनारों का निर्माण ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत हुआ था, लेकिन रखरखाव के अभाव में ये अब निष्क्रिय हो चुकी हैं।
ग्रामीणों की समस्याएं
ग्रामीणों का कहना है कि जल मीनारों की स्थिति पिछले कई महीनों से खराब है। अधिकांश मीनारों की स्टार्ट मोटर और पाइपलाइन में लीकेज जैसी तकनीकी समस्याएं हैं, जिसके चलते नल में पानी नहीं पहुंच रहा। जिन मीनारों से गांव के सैकड़ों परिवारों को पानी मिलना चाहिए था, वहां अब लोग मजबूरी में हैंडपंप और कुओं का सहारा ले रहे हैं।
शिकायतों का समाधान नहीं
स्थानीय निवासी खदेरन बैठा, जितेंद्र साह, राकेश चौधरी, छोटेलाल बैठा, सोनू कुमार, सूर्यकांत चौधरी, राजा बाबू, छोटू पटेल, और प्रमोद दुबे ने बताया कि इस समस्या को लेकर पंचायत और संबंधित विभाग से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। महिलाओं और बच्चों को सुबह से ही पानी की तलाश में लंबी मशक्कत करनी पड़ती है।
प्रशासन से मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल मीनारों की मरम्मत जल्द करवाई जाए, ताकि पानी की किल्लत से राहत मिल सके। वर्तमान स्थिति में, यदि समय पर इन जल मीनारों को ठीक नहीं किया गया, तो आने वाले महीनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है।
पेयजल संकट ने चपरी पंचायत के लोगों के दैनिक जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। यह समस्या जल्द हल न हुई तो ग्रामीणों की कठिनाइयां और बढ़ सकती हैं।