
Location: Manjhiaon
मझिआंव: :खेल मैदान का किया गया भूमि पूजन:बरडीहा प्रखंड के ओबरा पंचायत के लोका गांव में शनिवार को मुखय अतिथि भाजपा नेता डा:ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने खेल मैदान का भूमिपूजन नारियल फोड़कर किया ।इसके उपरांत उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां खिलाड़ियों की कमी नहीं है बल्कि शंसाधानो की कमी है,गांव में खेल मैदानों की कमी है, यहां खेल मैदान का निर्माण व सुंदरीकरण होगा, जिससे खिलाड़ी अपने पंचायत स्तरीय से लेकर राज्य से देश स्तर पर प्रतिभा को निखारने में सहुलियत होगी,तथा अपने राज्य के प्रति खेल जगत में परचम लहरा सकते हैं।श्री चंद्रवंशी ने इस कार्य के लिए दो लाख रुपये नकद राशि की मदद किया। मौक़े पर मझिआंव नगर मंडल अध्यक्ष पवन गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव,सोनू गुप्ता,मुंद्रिका चंद्रवंशी,भाजपा नेता वीर दुबे,संभू चौधरी,अजीत पासवान,अजय यादव,श्यामलाल पासवान,भोला यादव सहित कई लोग मौजूद थे।