Location: पलामू
झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में टिकट बंटवारे की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को संपन्न हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, बिश्रामपुर से पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, भवनाथपुर से भानु प्रताप शाही, गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी, डाल्टनगंज से आलोक चौरसिया, और हुसैनाबाद से कमलेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया है।
पलामू प्रमंडल में पुरानों पर भरोसा
भाजपा इस बार पलामू प्रमंडल में किसी नए चेहरे पर दांव लगाने के बजाय पुराने और अनुभवी नेताओं पर ही विश्वास जता रही है। बिश्रामपुर से पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी और भवनाथपुर से भानु प्रताप शाही पर भी भरोसा कायम रखा गया है। अन्य सीटों पर भी भाजपा ने ज्यादातर पुराने प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारा है, जिनमें हुसैनाबाद से कमलेश सिंह, डाल्टनगंज से आलोक चौरसिया, छतरपुर से पुष्पा देवी, लातेहार से प्रकाश राम, मानिका से हारेकृष्णा सिंह, और पांकी से शशि भूषण मेहता शामिल हैं।
आजसू के साथ तालमेल से सूची जारी करने में विलंब
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने सूची फाइनल कर ली है, लेकिन आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) के साथ तालमेल बैठाने के कारण सूची की औपचारिक घोषणा में विलंब हो रहा है। पहले मंगलवार को सूची जारी होने की संभावना थी, लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक भाजपा झारखंड के अधिकांश उम्मीदवारों की सूची घोषित कर सकती है।
झारखंड विधानसभा चुनाव इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। भाजपा का यह उम्मीदवार चयन पार्टी को कितना फायदा दिलाता है, यह देखने वाला हैं