Location: गढ़वा जिला
लगातार कहर के रूप में तीन दिन तक बारिश आंधी तूफान से गढ़वा जिला में काफी तबाही मचाई है भरी बारिश से गढ़वा शहर सहित पूरे जिले बाढ़ आ गया है किसानो के तैयार फसल मकई धान राहर तील उरद ईख तथा सब्जी का फसल का काफी नुकसान हुआ है वर्षा आधी से कर कई लोग बेघर हो गए कितने की जाने गई है इस प्राकृतिक तबाही में कई पेड़ पौधे को भी नुकसान हुआ है ।
कांडी प्रखंड के सोन कोयल और पांडा नदी के बाढ़ के पानी से नारायण पुर बनकट तीसो बारी बेलहत चौका बलियारी बहर माझा नवाडीह डेकर बुद्दिनौनु सड़की डसकुरवा दर्जनों गांव के है हजारों एकड़ में तैयार धान का फसल बाढ़ का पानी से पूरी तरह डूब गया है इस आपदा पर उपयुक्त से आग्रह है की लगातार तीन साल से जिला में सुखाड़ से परेशान इस साल अच्छी फसल काफी किसान का चेहरा खिला था लेकिन प्राकृतिक आपदा ने खुशी गम में बदल दिया झारखंड सरकार किसानों की समस्या पर बेपीर बनी है महोदय से आग्रह है की छतिग्रस फसल का आकलन कराकर मुवाबाजा दिलाई जाय साथ ही साथ इस आफत में मझिगवा साखियाखला में घर गिराने से एक गरीब महिला की मौत सेमौरा चंरदेव माली घर गिरने से घायल हो गए हैं इसी तरह जिले में दर्जनों मौत इस आपदा से हुई है आपदा से प्रभावित सभी का आकलन करा कर मुवाबजा दिलाने की कृपा प्रदान की जाय
निवेदक रामलाला दुबे पूर्व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गढ़वा