Location: Shree banshidhar nagar
– पुलिस ने झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा विलासपुर में घुसकर बैंक लूटने का प्रयास, शाखा प्रबंधक को मारकर घायल करने तथा इस दौरान फायरिंग करने के चार आरोपितों को तीन देसी कट्टा व एक रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह जानकारी थाने में पत्रकार वार्ता के दौरान एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने दी। एसडीपीओ ने कहा कि गत 23 अक्टूबर को करीब 3 बजे दिन में सूचना मिली कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा विलासपुर में अज्ञात अपराधियों के द्वारा बैंक लूटने का प्रयास किया गया, साथ ही ब्रांच मैनेजर को मारकर घायल कर बैंक में फायर किया गया है एवं बैंक कर्मियों का मोबाइल लूटकर तोड़ दिया गया। मामले का सत्यापन कर इस मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। मामले के उद्वेदन व अनुसंधान के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा काफी तत्परता पूर्वक अनुसंधान करते हुए तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पंकज पासवान के गिरोह के द्वारा यह घटना किए जाने की बात प्रकाश में आई। टीम के द्वारा धुरकी थाने के कदवा गांव निवासी पंकज पासवान पिता उमेश पासवान व चिनिया थाने के चिनिया गांव निवासी विनय कुमार पासवान पिता अवधेश पासवान को गांधीनगर, अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया। पूछताछ के क्रम में दोनों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया, साथ ही कांड में संलिप्त अन्य दो अपराध कर्मी सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के बनकसिया शिवरतन सिंह गांव निवासी दिव्यांश शुक्ला उर्फ सूरज शुक्ला पिता सिपाही लाल शुक्ला को सदर थाना डाल्टनगंज पलामू से पकड़ा गया, जबकि श्री बंशीधर नगर थाने के सिंहपुर गांव निवासी शिवकुमार राम पिता मुन्ना राम को
[21/11, 6:25 pm] Rajnish: सिंहपुर गांव निवासी शिवकुमार राम पिता मुन्ना राम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। चारों अपराध कर्मियों के निशानदेही पर सिंगरा डाल्टनगंज निवासी लव कुमार शुक्ला के पास से इस कांड में प्रयुक्त तीन देसी कट्टा एवं एक रिवाल्वर को जब्त किया गया तथा कांड में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल को सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के विंढमगंज थाना क्षेत्र से जब्त किया गया। मामले के उद्वेदन में रंका एसडीपीओ रोहित कुमार सिंह एवं गांधीनगर, अंबिकापुर पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण रही। छापेमारी दल में एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, पुअनि जितेंद्र कुमार, सअनि अनुज कुमार सिंह, सअनि संजय पासवान, आरक्षी कौशल कुमार द्विवेदी, अमित कुमार राजा व विकास कुमार तिवारी शामिल थे।