Location: Dhurki
धुरकी
झारखंड बिजली निगम लिमिटेड द्वारा सोमवार को धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित 33/11 केवी पावर सब स्टेशन के पास कर्पूरी चौपाल में मुख्यमंत्री खुशहाली योजना के अंतर्गत विद्युत बिल माफी के लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विद्युत कनीय अभियंता सुधीर मांडू ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के डीएस-1 घरेलू कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं का वर्षों से लंबित बिजली बिल राज्य सरकार द्वारा माफ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने उन घरेलू उपभोक्ताओं को राहत दी है, जो प्रति माह 200 यूनिट और साल में 2400 यूनिट तक विद्युत खपत करते हैं। अगस्त 2024 तक का बिजली बिल माफ किया जा चुका है।
प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ग्रामीण और घरेलू उपभोक्ताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे, क्योंकि कई उपभोक्ताओं का बकाया बिल 20,000 रुपये से अधिक हो गया था। शिविर में उपस्थित लोगों ने बताया कि वे कभी उम्मीद नहीं करते थे कि उनका बिजली बिल माफ होगा।
इस मौके पर विद्युत टेक्नीशियन अमर राय, विद्युत कर्मी सदाब हुसैन, मंजूर अंसारी, मुमताज अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।