
Location: Bhavnathpur
विशुनपुरा प्रतिनिधि:
भवनाथपुर विधानसभा से झामुमो के नवनिर्वाचित विधायक अनंत प्रताप देव के सम्मान में विशुनपुरा प्रखंड में भव्य स्वागत सह आभार यात्रा आयोजित की गई। इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए झारखंड के विकास में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने कहा, “झामुमो पार्टी ने झारखंड में प्रचंड बहुमत हासिल किया है, जबकि भाजपा ने केवल समाज को धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति की। चुनाव के दौरान मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचते हुए मांस फेंकवाने जैसी ओछी हरकतें की गईं, लेकिन जनता ने इन सबको नजरअंदाज कर मुझे अपना आशीर्वाद दिया।”
विकास कार्यों का वादा
विधायक अनंत प्रताप देव ने घोषणा की कि झारखंड सरकार की “मइया सम्मान योजना” के तहत महिलाओं को ₹1,000 की बजाय ₹2,500 दिए जाएंगे। उन्होंने विशुनपुरा प्रखंड में अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र को सड़क, शिक्षा और प्रशासनिक विकास से जोड़ने का काम किया है।
“2009 में जब विधायक बना था, तब विशुनपुरा सबसे पिछड़ा प्रखंड था। इसे नगर, मझिआंव और अन्य क्षेत्रों से पक्की सड़कों के जरिए जोड़ा गया। विशुनपुरा में 5 एकड़ जमीन देकर थाना और ब्लॉक का निर्माण कराया गया,” उन्होंने कहा।
उन्होंने विकास योजनाओं का वादा करते हुए कहा कि गांवों में तालाब सुंदरीकरण, सड़कों का निर्माण और जरूरतमंदों के राशन कार्ड की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में व्याप्त अन्याय और भ्रष्टाचार के प्रतीकों को खत्म करने की बात कही।
झामुमो नेताओं का संबोधन
झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि पार्टी ने लोगों का विश्वास जीतकर यह चुनाव जीता है। उन्होंने वादा किया कि अगले पांच वर्षों में क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।
“जो वादे किए हैं, वे पूरे किए जाएंगे। भाजपा ने जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की, लेकिन जनता ने इसे नकार दिया।”
भगवान विष्णु का पूजन और सम्मान
इससे पहले विधायक अनंत प्रताप देव ने मुख्यालय में पैदल मार्च कर लोगों का आभार प्रकट किया। इसके बाद विष्णु मंदिर पहुंचकर भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्यों ने उन्हें भगवान की तस्वीर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, शिवबचन यादव, संजय गुप्ता, बलराम पासवान, नारायण शर्मा, ज्वाला प्रसाद, गौरीशंकर गुप्ता, अजय यादव, शिवप्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे।