Location: Garhwa
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक नगर ऊंटारी के सिद्धि होटल के सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने की, जबकि संचालन जिला प्रधान सचिव श्री त्रिपुरारी सिंह ने किया। इस दौरान एनडीए प्रत्याशी भानु प्रताप शाही की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में चुनाव से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए और कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में सक्रिय एवं मजबूती से काम करने का आह्वान किया गया। आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनावी रणनीति को सशक्त बनाने का निर्देश भी दिया गया।
इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी, वरिष्ठ नेता मुकेश चौबे, स्ट मोर्चा के भवनाथपुर विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र राम, आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य रविंद्र नाथ शर्मा, नंदू ठाकुर, डॉ. अफजाल अंसारी, अनुराग पासवान, जिला उपाध्यक्ष अमर शाही, जिला प्रवक्ता गोरखनाथ चौधरी, जिला सचिव विनय कुमार गुप्ता, आबिद अंसारी, कृष्णा पासवान, सत्यम कुमार, विशाल कुमार, और डॉ. सत्यदेव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।