Location: Manjhiaon
मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में देवी मंदिर के पास भक्ति जागरण के दौरान दो गुटों में हुए विवाद के बाद फायरिंग की घटना सामने आई। इस दौरान किसी की जान नहीं गई, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक लोडेड पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गढ़वा जेल भेज दिया।
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सुनील तिवारी ने बताया कि गोपालपुर गांव के अजीत दुबे के पुत्र अंशु दुबे ने अपने दोस्तों के साथ सोनपुरवा गांव के सेमरा निवासी रोहित चौधरी पर हमला किया और पिस्तौल से फायर किया। हालांकि, मिसफायर होने से रोहित की जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि अंशु दुबे मौके से फरार हो गया, अपनी पिस्तौल और मोटरसाइकिल छोड़कर। पुलिस ने अंशु की लोडेड पिस्तौल और मोटरसाइकिल (UP 15 FF 0265) जब्त कर ली है और मझिआंव केस कांड संख्या 98/24 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी रात एक अन्य घटना में, पुलिस जब अंशु दुबे की तलाश में थी, तो रात करीब 12:30 बजे सोनपुरवा पंचायत के पूर्व मुखिया शकील अहमद खां के घर के पास तीन युवकों को एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध हालत में देखा गया। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और तलाशी के दौरान रोशन चौधरी उर्फ दरोगा के पास से एक लोडेड पिस्तौल, मनोज उरांव के पास से एक मोबाइल, और बलवंत कुमार रवि उर्फ नानका के पास से 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया। तीनों की मोटरसाइकिल (JH 14 K 6097) भी जब्त की गई और केस कांड संख्या 99/24 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया।
प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी आकाश कुमार, एसआई संजय कुमार मुंडा, चंदन कुमार, और एएसआई आलोक कुमार मौजूद थे।