
Location: Bhavnathpur

भवनाथपुर श्री बंशीधर नगर मुख्य पथ के कड़िया धाम के पास बीती रात्रि एक बाईक अनियंत्रित होकर पलटने से उस पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे राहगीर मकरी बरवा बांध निवासी विनोद यादव और सुजीत राम के सहयोग से एक ऑटो से भवनाथपुर सी एच सी में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया ।
जहां सी एच ओ सुभाष कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए दोनो लोगों की गढ़वा रेफर कर दिया गया है ।दोनो घायलों में अखिलेश पटेल पिता नागेंद्र चौधरी ,अनूप कुमार पिता उमेस बैठा दोनो खारोंधी चोरिया निवासी है ।घटना के बारे में पीड़ित ने बताया की श्री बंशीधर नगर से बाईक से अपने घर खारोंधी वापस आ रहा था की कड़िया धाम तीखा मोड़ पर बाईक अनियंत्रित होकर पलट गई ।इस घटना में दोनो लोग बुरी तरह घायल हो गए है । उधर मकरी के दोनो युवक भी अपने बाईक से आ रहे थे तो देखा की सड़क किनारे दोनो घायल युवक तड़प रहे है ।बिनोद और सुजीत ने एक ऑटो की रोककर ईलाज के लिए सी एच सी में भर्ती कराया ।घटना की सूचना मिलते ही भवनाथपुर थाना पुलिस के एस आई दिनेश कुमार सिंह के द्वारा पीड़ित से जानकारी प्राप्त किया ।