Location: Shree banshidhar nagar
श्री बंशीधर नगर रविवार को विधायक भानु प्रताप शाही ने कोलझिकी गांव में 4’65 किलोमीटर कालीकरण सड़क के विशेष मरम्मती कार्य का शिलान्यास शिलालेख से पट हटाकर किया।
यह मरम्मती कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से होना है। समारोह को संबोधित करते हुए भानु प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव व झामुमो नेता ताहिर अंसारी पर जमकर हमला बोला। भानु ने कहा कि चुनाव का समय आया तब वोट खरीदने के लिए हेमंत सोरेन मंईयां योजना लेकर आए हैं, जो दिसंबर में समाप्त हो जाएगा। मंईयां योजना के फार्म पर लिखा हुआ है कि यह योजना दिसंबर में समाप्त हो जाएगा। हेमंत सोरेन ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा शुरू किया गया किसान सम्मान योजना सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम किया है। इस बार राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी तब भाजपा के द्वारा सिर्फ मइया, मंईयां व भइया योजना ही नहीं बल्कि मइया, मंईयां व भइया योजना के साथ-साथ बेरोजगार सईयां योजना भी लाएगी। इसकी घोषणा जल्द ही आप लोगों को सुनने को मिलेगा। पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव वोट की खखन में ताहिर अंसारी को श्री बंशीधर मंदिर में लेजाकर भगवान श्री बंशीधर का अपमान करने का काम किए हैं। अनंत प्रताप देव आप ताहिर अंसारी को लेकर चाहे जितना घूमाइए आपका जमानत बचाने वाला कोई नहीं है। औरत की तरह रोने से आपको जानता दोबारा कुर्सी पर बैठाने वाली नहीं है। जनता जागरुक हो चुकी है, सब जानती है। मौके पर पासवान समाज के प्रमंडलीय सचिव सह अवकाश प्राप्त शिक्षक शंभू पासवान ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। समारोह को भगत दयानंद यादव, लक्ष्मण राम ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास पांडेय व संचालन सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने किया। मौके पर उप प्रमुख गणेश प्रताप देव, पूर्व प्रमुख रविंद्र कुमार पासवान, अशोक सेठ, सत्यनारायण पांडेय, शैलेंद्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपाई व ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।