Location: Bhavnathpur
गढ़वा के भवनाथपुर से पूर्व मंत्री और विधायक भानु प्रताप शाही ने विधानसभा चुनाव में जनता से मिले स्नेह और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उन्हें तीन बार प्रतिनिधित्व का मौका दिया, और उनके आशीर्वाद से ही झारखंड में मंत्री बनने का अवसर भी मिला। उन्होंने मंत्री रहते हुए और अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी से दायित्व निभाते हुए क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य किया।
चुनाव हार पर बोले- सेवा में कोई कमी नहीं होगी
शाही ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव में हार-जीत का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन उन्होंने केवल चुनाव हारा है, हौसला नहीं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पहले की तरह ही वे और भाजपा के सभी कार्यकर्ता जनता की सेवा में जुटे रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की और जनता ने भी भरपूर समर्थन दिया। उन्होंने जीते हुए प्रत्याशी अनंत प्रताप देव को बधाई देते हुए क्षेत्र के विकास में उनके साथ रहने की बात कही।
चहुंमुखी विकास का दावा
अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए शाही ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पण भाव से काम किया है, जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिला।
भानु प्रताप शाही के इन बयानों से यह साफ है कि वे हार के बावजूद जनता से जुड़े रहने और क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं।