Location: Shree banshidhar nagar
बंशीधर नगर: नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा के नेतृत्व में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन शहरी क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 75 के दोनों किनारों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
अभियान की शुरुआत नगर ऊंटरी थाना के समीप से हुई, जो अहीपुरवा मोड़, हेन्हो मोड़, भवनाथपुर मोड़ होते हुए जंगीपुर मोड़ तक चली। कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा ने बताया कि यदि दुकानदार फिर से अतिक्रमण करते पाए गए, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा।
उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दुकान के सामने सामान रखने की प्रथा बंद होनी चाहिए। अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पंचायत लगातार अभियान जारी रखेगा। कुछ दिनों पहले अंचल अधिकारी द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से इस संबंध में प्रचार-प्रसार भी कराया गया था।
सड़क जाम से राहत दिलाने की पहल
राजकमल मिश्रा ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़कों पर जाम की समस्या अक्सर बनी रहती है, जिससे स्थानीय नागरिकों और प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
मौके पर उपस्थित टीम:
इस अभियान में नगर प्रबंधक रवि कुमार, कनिष्ठ अभियंता सुधीर कुमार और प्रियांशु कुमार सहित नगर पंचायत कार्यालय के कर्मी और पुलिस बल शामिल थे।
नगर पंचायत का संदेश:
नगर पंचायत ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।