Location: Bhavnathpur
गढ़वा जिले के भवनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित सेल के बंद घाघरा लाइम स्टोन खदान में शुक्रवार सुबह टाउनशिप झोपड़ी पटी के रहने वाले 15 वर्षीय आजाद भुइंया (पुत्र महेंद्र भुइंया) का शव मिला।
सूचना मिलने पर भवनाथपुर थाना के एसआई नारायण शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया।
घटना का विवरण
मृतक के पिता महेंद्र भुइंया ने बताया कि गुरुवार को झोपड़ी पटी के चार युवक—आकाश कुमार (पुत्र शंकर भुइंया), सुरेंद्र कुमार (पुत्र प्रसाद भुइंया), और विकी कुमार (पुत्र रमेश भुइंया)—शराब पीने के बाद बंद खदान में चिड़िया मारने गए थे।
अंधेरा होने के कारण विकी और आजाद एक साथ थे, जबकि आकाश और सुरेंद्र दूसरी जगह पर थे। पानी पार करते समय अचानक आजाद पानी में डूब गया। घटना के बाद भी तीनों युवकों ने इसकी सूचना परिवार को नहीं दी।
शव बरामदगी और हत्या की आशंका
शुक्रवार सुबह परिजनों ने तीनों युवकों से पूछताछ की, जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर ट्यूब के सहारे खोजबीन की गई। इस दौरान पानी में आजाद का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
महेंद्र भुइंया ने अपने इकलौते पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि उसे मारकर शव को पानी में फेंका गया है।
पुलिस कार्रवाई जारी
पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की विस्तृत जांच जारी है, और पुलिस हत्या के पहलू सहित अन्य संभावनाओं की भी जांच कर रही है।