Location: Bhavnathpur
भवनाथपुर : बालक एवं बालिका वर्ग की 18वीं झारखंड राज्य जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल बहादुरपुर बोकारो जिला में संपन्न हुआ, जिसमें गढ़वा जिला जूनियर बालिका टीम विजेता बनी। जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मैच गढ़वा जिला एवं धनबाद जिला के बीच खेली गई। जिसमें गढ़वा ने धनबाद टीम को 39-30 के अंतर से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। गढ़वा टीम के खुशी कुमारी को बेस्ट रेडर का अवार्ड दिया गया।मौके पर गढ़वा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास स्वदेशी ने कहा कि गढ़वा जिला के कोच अजय कुमार गुप्ता व मैनेजर प्रियांजलि कुमारी के लगातार कठिन परिश्रम से गढ़वा जिला बालिका टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही नेशनल लेवल पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, हमें गर्व है कि हमारे गढ़वा जिला में ऐसे कोच हैं जो अपने कोचिंग के दम पर गढ़वा जिला के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय लेवल पर खिलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने गढ़वा जिला के खिलाड़ियों अपने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की शुभकामनाएं दी। वहीं गढ़वा जिला बालिका टीम के कोच अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे बच्चे काफी मेहनती हैं, जिनके मेहनत के बदौलत आज हम लगातार चार वर्षों से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते आ रहे हैं, और आगे भी करने का कोशिश करते रहेंगे। जूनियर बालिका टीम को चैंपियन होने पर गढ़वा जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र पाठक, सचिव आलोक मिश्रा ने बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।