Location: Manjhiaon
प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत में बाल विवाह को रोकने के उद्देश्य से एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत की मुखिया कुमारी छाया ने किया। कैंडल मार्च जाहर सराय गांव से शुरू हुई और आसपास के कई गांवों में निकाली गई। इस मार्च में दर्जनों महिला और पुरुषों ने भाग लिया।
मार्च के दौरान “अब नहीं करेंगे बचपन में बच्चों की शादी,” “बाल विवाह मिटाना है,” “बाल-विवाह अपराध है,” और “बाल-विवाह मुक्त परिवार बनाना है” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली। शपथ में यह वादा किया गया कि वे बाल विवाह रोकने के हरसंभव प्रयास करेंगे, अपने परिवार, पड़ोस और समुदाय में किसी बालिका का बाल विवाह नहीं होने देंगे और ऐसी किसी भी घटना की सूचना पंचायत या सरकार को देंगे। साथ ही, उन्होंने बच्चों को शिक्षा और सुरक्षा देने के लिए अपनी आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुखिया कुमारी छाया, पंचायत प्रतिनिधि रमेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, स्वयंसेविका अंजली सिंह, विवेक सिंह, नंदू ठाकुर समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।