Location: Garhwa
ऊंचरी और डंडा के 100 से अधिक लोग भाजपा में शामिल
गढ़वा: मंगलवार देर शाम शहरी क्षेत्र के ऊंचरी और डंडा प्रखंड के विभिन्न गांवों से 100 से अधिक झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने सभी को पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर भाजपा में उनका स्वागत किया।
मस्जिद टोला, ऊंचरी में आयोजित मिलन समारोह में 50 से अधिक झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा का साथ दिया, जबकि डंडा प्रखंड के अन्य गांवों से भी 50 से अधिक लोगों ने झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया। इस अवसर पर सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर को अल्पसंख्यक समुदाय का भारी समर्थन मिला था, लेकिन मंत्री के कार्यकाल के दौरान वही समुदाय सबसे ज्यादा छला गया है।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही वे चिनिया निवासी अयूब मंसूरी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराएंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि अयूब मंसूरी की हत्या क्यों हुई और मंत्री ने उस जांच की मांग करने वाले लोगों के साथ सही व्यवहार क्यों नहीं किया। सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने जोर देकर कहा कि इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि दोषियों को सजा मिल सके।
पूर्व विधायक ने कहा कि झामुमो सरकार ने बेरोजगार युवाओं और महिलाओं से किए गए वादे पूरे नहीं किए हैं, चाहे वह बेरोजगारी भत्ता हो या महिलाओं को चूल्हा