गढ़वा। 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रोमांचक मुकाबलों के बीच साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल और ज्ञान निकेतन स्कूल रेहला की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पहले क्वार्टर फाइनल मैच में साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल ने बीएसकेडी को चार गेंद शेष रहते दो विकेट से हराया। बीएसकेडी के सईदुल ने विस्फोटक पारी खेलते हुए आठ छक्कों की मदद से 72 रन बनाए, लेकिन साउथ प्वाइंट के गेंदबाज फैज (चार विकेट) और साकिब (दो विकेट) ने उन्हें रोकने में सफलता पाई। जवाबी पारी में सारिक के 24 और अमन के 20 रन ने साउथ प्वाइंट को जीत दिलाई।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में ज्ञान निकेतन रेहला की टीम ने बीपी डीएवी को एकतरफा मुकाबले में पांच विकेट से हराया। बीपी डीएवी के बल्लेबाज ज्ञान निकेतन के फरहान (पांच विकेट) के सामने टिक नहीं सके और टीम सिर्फ 65 रन पर सिमट गई। फरहान और आकाश की आक्रामक बल्लेबाजी ने लक्ष्य को छह ओवर में ही हासिल कर लिया।
पुरस्कार और संदेश:
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीएसकेडी के सईदुल और ज्ञान निकेतन के फरहान को दिया गया। यह पुरस्कार प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष सुशील केशरी, धनंजय कुमार सिंह, सचिव आनंद सिन्हा, सह सचिव प्रिंस सोनी और कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान सुशील केशरी ने कहा कि “खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए, हार-जीत मायने नहीं रखती, बल्कि इससे सीख मिलती है।” धनंजय कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को हार से भी प्रेरणा लेने की बात कही।
इस आयोजन में कई गणमान्य लोग और खिलाड़ी शामिल हुए। अंपायर की भूमिका रोहन तिवारी, आलोक कुमार, अभिषेक और मनीष उपाध्याय ने निभाई, जबकि कमेंट्री प्रिंस खान ने की।