अंजुमन शाने वतन का कमिटी का पुनुर्गठन, अतहर अली अंसारी बने अध्यक्ष

Location: Meral

गढ़वा जश्न ए यौमे आजादी सह विस्तार समारोह में रविवार को उत्सव गार्डन में अंजुमन शाने वतन का कमिटी का पुनुर्गठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मती से अंजुमन शाने वतन का जिला अध्यक्ष अतहर अली अंसारी को बनाया गया।

इसके साथ ही केंद्रीय उपाध्यक्ष इरफ़ान सिद्दीकी और ऐनुल अंसारी, तथा केंद्रीय सचिव नसीम एंड सनस के प्रोपराइटर नसीम अंसारी और कल्याणपुर सदर सरफुद्दीन अंसारी, जिला सचिव शाहिद अंसारी और लेयाकत अंसारी को बनाया गाया। मुख्य सलाहकार के रूप में डॉक्टर यासीन अंसारी जिला सदर मदनी खान,तथा विशेष आमंत्रित सदस्यों में फरीद खां मुखिया शरीफ अंसारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओबेदुल्ला हक अंसारी झामुमो के अल्पसंख्यक विधायक प्रतिनिधि मासूम खान को बनाया गया है। जिला के मीडिया प्रभारी दैनिक भास्कर के एनाम खान डेली न्यूज़ के इम्तियाज अंसारी आवाज मीडिया के अकीब अंसारी को बनाया गया है। कमेटी पुनर्गठन के दौरान गढ़वा प्रखंड के अध्यक्ष मकसूद अंसारी को बनाया गया है जबकि मेराल प्रखंड संगठन संरक्षक जफीर अंसारी को बनाया गया है कार्यालय संचालन के लिए एजाजुल्लाह अंसारी और महमूद अंसारी का चयन किया गया है। मौके पर अंजुमन शाने वतन के केंद्रीय अध्यक्ष तबीब आलम तबीब ने कहा की अंजुमन शाने वतन कमेटी का शुभारंभ साल 2014 में मदरसा तबलीगुल इस्लाम से किया गया था जिसके सौजन्य से कोविड के पहले तक लगातार क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने का काम किया गया, साथ ही ब्लड डोनेट के माध्यम से लोगों को मदद पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अंजुमन शाने वतन के कई मेंबर के मृत्यु हो जाने से संगठन में शिथिलता आ गई ,जिसको फिर से विस्तार करने की जरूरत पड़ी। डॉक्टर यासीन अंसारी ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज को पिछड़े पन से दूर करना होगा और एकता के साथ खड़ा होकर राजनीतिक और आर्थिक रूप से मजबूत होना होगा तभी समाज का उत्थान होगा। साथ ही कार्यक्रम में मदनी खान ओबेदुल्ला हक अंसारी मुखिया शरीफ अंसारी मासूम खान फरीद खां हेडमास्टर नियाजउद्दीन अंसारी मुन्ना अंसारी आदि लोगो ने संगठन के मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यक्रम में लोगों के बीच अपना अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय अध्यक्ष तबीब आलम एवं समापन का कार्य सचिव हाफिज मंसूर अंसारी ने किया। मौके पर कारी कमालुद्दीन, मौलाना अतिकुर रहमान, रमजान अंसारी सपा नेता याकूब इकबाल, अंसारी एकता संगठन के जिला अध्यक्ष फिरोज अंसारी आलम अंसारी, लेयाकत अंसारी तैयब अंसारी झामुमो के युवा प्रखंड कोषाध्यक्ष रेयाज अंसारी इल्हाक अंसारी मोहम्मद जावेद अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Loading

आपकी राय महत्वपूर्ण है!

इस समाचार पर आपकी क्या राय है? कृपया हमारे लेख को लाइक या डिसलाइक बटन से रेट करें और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में साझा करें। आपके विचार और सुझाव हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और हमें बेहतर सेवा देने में मदद करेंगे। धन्यवाद!

Yaseen Ansari

Location: Meral Yaseen Ansari is reporter at आपकी खबर News from Meral

News You may have Missed

गढ़वा में गोंड समाज का भव्य सरहुल महोत्सव, मंगलवारी के मौके पर भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

गढ़वा में गोंड समाज का भव्य सरहुल महोत्सव, मंगलवारी के मौके पर भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

गढ़वा में सरहुल महोत्सव की धूम, पारंपरिक अनुष्ठानों और शोभायात्रा से गूंजा शहर

गढ़वा में सरहुल महोत्सव की धूम, पारंपरिक अनुष्ठानों और शोभायात्रा से गूंजा शहर

रामनवमी पर मझिआंव में निकला शोभायात्रा जुलूस

रामनवमी पर मझिआंव में निकला शोभायात्रा जुलूस

भंडरिया में सरहुल पूजा धूमधाम से संपन्न, पारंपरिक उत्सव में उमड़ी भीड़

भंडरिया में सरहुल पूजा धूमधाम से संपन्न, पारंपरिक उत्सव में उमड़ी भीड़

गढ़वा जिला स्थापना दिवस: ‘सपनों का गढ़वा’ पर संगोष्ठी, विकास की दिशा में रखे गए सुझाव

गढ़वा जिला स्थापना दिवस: ‘सपनों का गढ़वा’ पर संगोष्ठी, विकास की दिशा में रखे गए सुझाव

भवनाथपुर में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, संवेदक पर ट्रैक्टर चालक से मारपीट का आरोप

भवनाथपुर में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, संवेदक पर ट्रैक्टर चालक से मारपीट का आरोप
error: Content is protected !!