Location: Garhwa
रंका प्रखंड के दूधवाल पंचायत में सैकड़ों लोगों ने एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन) की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर एआईएमआईएम के पलामू प्रमंडल प्रभारी और गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान ने सभी नए सदस्यों को पार्टी का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया।
डॉ. एम एन खान ने इस अवसर पर कहा कि एआईएमआईएम का जनाधार लगातार बढ़ रहा है, और लोग पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर इससे जुड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार गढ़वा की जनता पूरी तरह से एआईएमआईएम का समर्थन देने का मन बना चुकी है और अब उन्हें कोई पार्टी गुमराह नहीं कर सकती।
उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक के जनप्रतिनिधियों ने केवल अपना विकास किया है, जबकि जनता की समस्याओं की अनदेखी की गई है। क्षेत्र के दौरे के दौरान उन्हें कई स्थानों पर बुनियादी सुविधाओं की कमी देखने को मिली, जहां सड़क, बिजली और पानी जैसी समस्याएं आम हैं। डॉ. खान ने वादा किया कि अगर उन्हें जनता का समर्थन मिला तो वे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे।
सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों ने एआईएमआईएम की नीतियों और सिद्धांतों से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा। उन्होंने झारखंड सरकार पर वादे पूरे न करने और युवाओं को रोजगार देने में विफल रहने का आरोप लगाया। उनका मानना है कि इस बार गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम का झंडा लहराएगा।
इस कार्यक्रम में कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें जिला सोशल मीडिया प्रभारी और गढ़वा विधानसभा अध्यक्ष मौलाना मजहर हुसैन रज़वी, जिला प्रवक्ता अब्दुर्रहमान अंसारी, रंका प्रखंड अध्यक्ष इबरान अंसारी, प्रखंड महासचिव मोबिन अंसारी, प्रखंड सचिव असगर अंसारी, और प्रखंड सचिव संजय कुमार राम शामिल थे। अन्य प्रमुख उपस्थित लोगों में दशरथ यादव, जितेंद्र यादव, उदय यादव, मेराल प्रखंड उपाध्यक्ष मुजाहिद अंसारी, कामिल अंसारी, हाजी तैयब रिज़वी और दानिस राजा शामिल थे।